मेरठ में क्रिकेट खेलने के दौरान दो भाइयों को मारी गोली,एक की मौत

उत्तर प्रदेश में मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी के विवाद में कुछ लोगों ने दो भाईयों को गोली मार दी ,;

Update: 2018-08-08 11:35 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी के विवाद में कुछ लोगों ने दो भाईयों को गोली मार दी , जिसमें एक की मृत्यु हो गई ।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह के अनुसार मेरठ में चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के मैदान पर मंगलवार को क्रिकेट मैच के दौरान शुएब और मुजीब के बीच कहासुनी हो गई थी। वहां क्रिकेट खेल रहे छात्रों ने दोनों पक्षों में समझौता भी कर दिया था। 

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच शाम के समय फिर कहसुनी हो गई । इस दौरान मुजीब अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मिलकर शुऐब और उसके भाई दानिश को गोली मार दी ।

इस घटना में 24 वर्षीय दानिश की मृत्यु हो गई । शुएब को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इस सिलसिले में पांच लोगों को नामजद किया गया है । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।

Tags:    

Similar News