विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के हिसार में वाल्मीकि बस्ती में कल रात ताश खेलते वक्त हुई कहासुनी को लेकर मीट विक्रेता दो भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई;

Update: 2017-08-04 19:03 GMT

हिसार। हरियाणा के हिसार में वाल्मीकि बस्ती में कल रात ताश खेलते वक्त हुई कहासुनी को लेकर मीट विक्रेता दो भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने सचिन और सुनील की दोहरी हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है। मृतकों के परिवार की महिलाआें ने आज कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया।

पीडित परिवार की महिलाएं स्थानीय पारिजात चौक पर पहुंची और सडक के बीच में बैठकर जाम कर दिया।
इन महिलाआें ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, आर्थिक सहायता देने तथा हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर नारेबाजी की।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पीडित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड का मुख्य आरोपी शंकर पहले भी अपराध की कई वारदातों में शामिल रहा है।

इस हमले मे घायल हुए विनोद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि देर रात वाल्मीकि बस्ती में वह, सचिन और उसका भाई सुनील, अजय और कुछ अन्य युवक घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे थे।

उसी दौरान नजदीक ही रहने वाले शंकर का साथी वहां आया और कहासुनी करने लगा। इस पर सचिन और सुनील ने उसे कहा कि यहां हंगामा मत करो।

इसी को लेकर इनके बीच गर्मा-गर्मी हुई तो सभी वहां से उठकर चले गए।

जब वापस वे घर की गली में पहुंचे तो रास्ते में शंकर ने अपने घर के बाहर सचिन, सुनील और विनोद पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

गोलियां लगने से दोनों भाई सचिन और सुनील की मौत हो गई, जबकि विनोद को भी गोलियों के छर्रे लगे।

Tags:    

Similar News