मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो भाईयों की मौत
दिल्ली छावनी इलाके में सड़क डिवाइडर से टकराकर दो भाईयों की मौत हो गई। मृतक भाईयों की पहचान मनीष और कन्हैया के रूप में की गई है;
नई दिल्ली। दिल्ली छावनी इलाके में सड़क डिवाइडर से टकराकर दो भाईयों की मौत हो गई। मृतक भाईयों की पहचान मनीष और कन्हैया के रूप में की गई है। हैरत की बात है कि दुर्घटना के बाद सौ से अधिक गाड़ियां वहा से गुजरी लेकिन किसी ने भी मदद के प्रयास नहीं किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार रात को ओल्उ नांगल राय के पास तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस उनको डीडीयू अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित करते हुए तीसरे युवक विकी का इलाज शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों भाई अपने अन्य रिश्ते के भाईयों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छतरपुर मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे, जिस दौरान दिल्ली कैंट थाना इलाके में विकी की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह घायल हो गए। तीनों भाई एक ही गाड़ी पर सवार थे, जबकि उनके साथी दूसरी गाड़ी पर थे।
मनीष के साथ मंदिर गए कार्तिक ने बताया कि उसने कई गाड़ी वालों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। फिलहाल, मामले की सूचना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।