करंट लगने से दो भाइयों की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गत मकोडिया गांव में आज दो सगे भाइयों की करंट लगने से उस समय मौत हो गई, जब वे अपने घर पर लोहे की चादर चढ़ा रहे थे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 16:02 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गत मकोडिया गांव में आज दो सगे भाइयों की करंट लगने से उस समय मौत हो गई, जब वे अपने घर पर लोहे की चादर चढ़ा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मकोडिया में एक ही परिवार के दो युवा घासीराम (35) और परसराम (32) को उस समय करंट लगा, जब वह अपने ही घर पर लोहे की चादर डाल रहे थे। चादर चढ़ाते वक्त बिजली का कोई तार उसके संपर्क में आ गया और उसमें करंट फैल गया।