युवक की हत्या के आरोप में 2 सगे भाई गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-31 03:01 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मथुराहेड गांव के झब्बूराम शर्मा ने 26 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसके 24 वर्षीय पुत्र देवेश उर्फ भोला के साथ चार लोगों ने बुरी तरह से मारपीट करके उसे कुएं में गिराकर हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने आरोपी कृष्णगोपाल एवं दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।