सूरत में दो शव बरामद

 गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा क्षेत्र में  आज दो शव बरामद किए गए;

Update: 2019-07-16 14:55 GMT

सूरत । गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा क्षेत्र में  आज दो शव बरामद किए गए। 

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रेमनगर के सामने की दुकानों की छत पर 25 से 30 साल के एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव सुबह पड़ मिला। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से किसी ने उसकी हत्या कर दी होगी।

एक अन्य घटना में वडद गांव में पूर्वाह्न अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव गटर में पड़ा मिला। आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव गटर में फेंक दिया होगा। पुलिस मामले दर्ज करके जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News