बीएमसी के दो कर्मचारी में कोरोना संक्रमित
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से जुड़े दो कर्मचारी कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित पाए गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-21 02:45 GMT
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से जुड़े दो कर्मचारी कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित पाए गये हैं।
बीएमसी प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में काम करने वाले दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण पाया गया है। नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से काम कर रहा है और परेल में वैकल्पिक सुविधा भी है।
बीएमसी के जिन दो कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसमें से एक धारावी का निवासी है और दूसरा मध्य मुंबई में रहता है।