फरस्कोट के पास आपस में टकराई 2 बाइक एक की मौत, दूसरा घायल

भानुप्रतापपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आसुलखार फरस्कोट के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई;

Update: 2022-03-21 09:49 GMT

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत  आसुलखार फरस्कोट के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोट आई है। जिसका प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर अस्पताल रेफर किया गया ।

पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है। झारखंड निवासी मृतक रंजीत सिंह उम्र 40 वर्ष केवटी क्षेत्र में पोस्टआफिस में कार्यरत था वह ग्राम पेवारी गया था और वापस घर लौट रहा था। वहीं अंतागढ़ कामता निवासी संनकू राम उम्र 27 वर्ष भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहा था तभी फरस्कोट के पास दोनो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रंजीत सिंह की मौत हो गई जबकि संनकू राम गम्भीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर की पुष्टि के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News