ऑटोडील में आग लगने से दुपहिया वाहन जलकर खाक

 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सपना-संगीता मार्ग पर स्थित एक ऑटोडील में आग लगने से सौ से अधिक दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं। ;

Update: 2017-10-29 12:25 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सपना-संगीता मार्ग पर स्थित एक ऑटोडील में आग लगने से सौ से अधिक दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने अाज बताया कि शहर की एक आटोडील में कल देर रात आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल दस्ता मौके के लिये रवाना किया गया।

इस बीच ऑटोडील में लगी आग ने आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल दस्तें ने मौके पर पहुंचकर आसपास का क्षेत्र खाली कराया और तीन टैंकर पानी की मदद से लगभग ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा हैं।
 

Tags:    

Similar News