20 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों को गांजा सहित गिरफ्तार किया;
महासमुंद। पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों को गांजा सहित गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्गोत्सव पर्व को ध्यान में रखकर एसएसपी नेहा चंपावत ने एनएच 53 में होने वाले अवैध गांजा की परिवहन रोकने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया था। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बस में गांजा रखकर पिथौरा की ओर से आ रहे हैं।
सूचना पर क्राइम ब्रांच और तुमगांव पुलिस की टीम पिथौरा से आने वाली बसों पर नजर रखी हुई थी। पुलिस को देखते ही गांजा तस्करों को आभास हो गया कि पुलिस उस पर नजर रखे हुए हैं और पीछा किया जा रहा है। इस पर आरोपी बस से उतर कर समोदा की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी आरोपियों का पीछा करते हुए खैरझिटी पुलिया के पास नागपुर निवासी शेख जावेद 24 वर्ष पिता शेख मुन्ना, शैफ खान पिता अख्तर अली को पकड़ लिया है।
तालाशी ली तो उनके पास रखे हरे रंग के बैग में 8.2 किलोग्राम गांजा रखा मिला जिसकी जब्ती बनाई गई। जब्त गांजे की कीमत 41 हजार रूपए आंकी गई है। आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि सांकरा थाना अंतर्गत सपोस के पास ग्राम गबौद में मनोज अग्रवाल नामक व्यक्ति गांजा बिक्री करता है।
गांजा बिक्री करताहै इस इस जानकारी पर ग्राम गबौद में मनोज अग्रवाल के यहा छापा मारा गया तो मनोज फरार हो चुका था लेकिन घर की तालाशी में पुलिस को और 12 किलो गांजा 60 हजार रूपए कीमत का का प्लास्टिक थलों में भरा मिला। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 20 ख नारकोटिक एक्ट की कार्रवाई की है। फरार आरोपी की तालाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार, अजय वारे, सुधीर सिंह, श्रवण दास, पीयूष शर्मा, निलेश धुव, तुमगांव थाना प्रभारी एसएल शुक्ला, राजीव नाहक, आर पार्वती की भूमिका रही।