गुजरात में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
गुजरात में राजकोट शहर के भक्तिनगर क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-09 16:35 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के भक्तिनगर क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बापूनगर रोड स्थित स्लम क्वार्टर्स निवासी जाकिरभाई (52) के घर की रविवार की रात तलाशी ली गयी।
इस दौरान वहां से देशी तमंचा, एक कारतूस, स्टाटर रिवॉल्वर, चाकू, तलवार जैसे हथियार बरामद किए गए। इस सिलसिले में जाकिरभाई तथा महमदभाई हीरिया (50) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।