देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
झारखंड की सीमा से लगे बिहार में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक डम्पर से 31 हजार 500 पाउच देशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 17:18 GMT
औरंगाबाद। झारखंड की सीमा से लगे बिहार में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक डम्पर से 31 हजार 500 पाउच देशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड-औरंगाबाद मार्ग पर ओला गांव के निकट एक डम्पर से पुलिस ने 210 बोरियों में भरी 31 हजार 500 पाउच देशी शराब बरामद की।
इस दौरान डम्पर चालक राम लाल ठाकुर और उप चालक पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बोलेरो पर सवार लाइनर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब झारखंड निर्मित है। पुलिस चालक और सह चालक से पूछताछ कर रही है।
बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है।