पश्चिम चंपारण में शराब कारोबारी समेत दो गिरफ्तार
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ शराब कारोबारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-28 09:56 GMT
बगहा । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ शराब कारोबारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार की देर रात वाहन जांच के दौरान लखनिया गांव के निकट से मोटरसाइकिल सवार शराब कारोबारी शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 20 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक अन्य पूर्णमासी भगत को भी शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोग जिले के सेमरा थाना के महुआ गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया है।