नवलखी सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार

गुजरात में वड़ोदरा के नवलखी सामूहिक दुष्कर्म मामले में अपराध शाखा की टीम ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2019-12-08 14:35 GMT

वडोदरा। गुजरात में वड़ोदरा के नवलखी सामूहिक दुष्कर्म मामले में अपराध शाखा की टीम ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने बताया कि नवलखी सामूहिक दुष्कर्म मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वडोदरा के तरसाली इलाके से तरसाली गंगा सागर रोड पर गुरूद्वारा के निकट फुटपाथ निवासी किशनभाई के. माथासुरिया (28) और तरसाली चार रास्ता राजानंद इमारत के पास झोपडी निवासी जशो वी. सोलंकी (21) को आज पकड़ लिया गया। उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर की रात रावपुरा क्षेत्र के नवलखी मैदान में साढे सोलह वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बैठें एक युवक को दो अज्ञात आरोपियों ने भगा दिया और दोनों उस किशोरी को झाडियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करके फरार हो गए थे।
 

 

Full View

Tags:    

Similar News