लूट के मामले में दो गिरफ्तार
बिहार में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस आउट पोस्ट के रेल गुमटी के समीप कल बैंक कर्मचारियों से लूट के मामले मे पुलिस ने आज दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस आउट पोस्ट के रेल गुमटी के समीप कल बैंक कर्मचारियों से लूट के मामले मे पुलिस ने आज दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि लूट की घटना के बाद विशेष टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल समस्तीपुर नगर थाना के चीनी मिल चौक का कुख्यात अपराधी लक्ष्मी महतो और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी अपराधी अजय राय को गिरफ्तार किया।
इन अपराधियों के पास से 40 हजार रूपये, दो देशी पिस्तौल, तीन मोबाईल, मोटरसाइकिल और कुछ कारतूस बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बंधन बैंक के कर्मी जिले के कल्याणपुर क्षेत्र से रूपये वसूली कर समस्तीपुर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी इनसे
अपराधियो ने रूपये लूट लिया था। गिरफ्तार लुटेरों के बयान पर गिरोह के अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।