इटावा मे हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में भतीजे समेत दो को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में भतीजे समेत दो को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि चौगान गांव निवासी सुरजन सिंह (45) का शव शुक्रवार को उसके ही खेत के पास बने कुएं में बरामद किया गया था। शव पर धारदार हथियार के निशान मिले ।
मृतक अविवाहित था जिसने पास मौजूद जमीन को इटावा के पुरबिया टोला निवासी ईट भट्ठा कारोबारी सुदेश वर्मा को एग्रीमेंट कर दी थी।
इस करारनामे से मृतक का भतीजा गंगा सिंह खफा था क्योंकि उसको उम्मीद थी कि उसको जमीन मिलेगी। उसने अपने साथी की मदद से चाचा की हत्या कर शव कुयें में फेंक दिया।
अपराध शाखा और सिविल लाइन पुलिस ने सघन पडताल के बाद गंगा सिंह और उसके साथी दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाडी को बरामद कर लिया है । दोनो ने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।
उन्होने कहा कि 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले के खुलासा करने को लेकर एसएसपी ने अपराध शाखा और सिविल लाइन पुलिस को संयुक्त रूप से 15000 रूपये से पुरूस्कृत किया ।