शेयर बाजार के नाम पर करीब ढाई करोड़ की ठगी

नीतिश ने नीतू से बताया कि उसके ट्रिपल एम (एमएमएम) कंपनी खोली, जिसके माध्यम से लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगाते हैं और पैसे 3.3 प्रतिशत प्रति दिन ब्याज बढ़ते रहते हैं;

Update: 2018-10-20 13:55 GMT

गाजियाबाद। सिहानी गेट क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया। आरोपी युवक ने लोगों को शेयर मार्केट में पैसे लगाकर रकम दोगुना करने का लालच दिया।

इसमें लोगों ने दस हजार से 50 हजार रुपए तक पैसे लगाए। पीड़ितों ने शुक्रवार को थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नंदग्राम में रहने वाली नीतू सिंह ने बताया कि उनके घर के पास नीतिश उर्फ अलोक उर्फ कन्हैया रहता है। करीब ढाई माह पहले नीतू की मुलाकात नितीश से हुई थी।

इस तरह एक माह में कंपनी में लगाए हुए पैसे दोगुना हो जाते हैं। नीतिश के कहने पर नीतू ने कंपनी के खाते में दो हजार रुपए जमा करा दिए। एक माह बाद नीतू के खाते में कंपनी की तरफ से 3500 रुपए आ गए। नीतिश ने नीतू का लालच दिया कि ज्यादा रकम लगाने पर ज्यादा मुनाफा होगा।

इस बात पर नीतू ने एक लाख 80 हजार रुपए जमा करा दिए। एक माह बाद नीतू ने नीतिश को फोन किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था और वह अपने घर पर भी नहीं था। नीतू ने कंपनी में पैसे लगाने वाले अन्य लोगों से संपर्क किया तो पता चला कि किसी भी व्यक्ति के पैसे नहीं मिले हैं।

सभी पीड़ित लोगों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत सिहानी गेट थाने में दी। नीतू सिंह के अनुसार आरोपी नीतिश ने तीन माह पहले फर्जी कंपनी खोली थी। तीन माह में करीब 2200 से ज्यादा लोग इस कंपनी में जुड़ गए थे। कंपनी में लोगों ने एक हजार से तीन लाख रुपए तक पैसे लगाए हैं।

एनसीआर समेत अन्य राज्यों के लोगों का ठगा 
दिल्ली में रहने वाले जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि नितीश की फर्जी कंपनी में दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तरांचल, पंजाब, उड़ीसा, बिहार व उत्तराखंड के लोगों ने पैसे लगाए हैं। एक-दूसरे से जुड़ कर लोगों को ठगाजितेंद्र ने बताया कि आरोपी नितीश एक व्यक्ति से पैसे लगवाने के बाद उसके दोस्त व अन्य रिश्तेदारों के संपर्क करता था। इसके बाद एक-दूसरे से जुड़े लोगों के पैसे लगावाता था। 

3.3 प्रतिशत प्रति दिन से मिलता था ब्याज 
नंदग्राम में रहने वाले हेमंत ने बताया कि आरोपी पहली बारी में लोगों के पैसे 3.3 प्रतिशत प्रति दिन के ब्याज से बढ़कर मिल जाते थे। इसके बाद ज्यादा पैसे लगाने का लालच देता था। इसके लिए कंपनी में आईडी बनती थी। इसमें व्यक्ति आई बनाकर उसमें पैसे जमा करता था। 

ऑनलाइन के माध्यम से पकड़ता था लोगों को 
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन साइट्स फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था।
 इसके माध्यम से लोगों को शेयर मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर लोगों के पैसे लगवाता था। 

Full View

Tags:    

Similar News