कनाडा के पियर्सन हवाई अड्डे पर दो विमान भिड़े, एक विमान में लगी आग
कनाडा में टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर कल दो विमानों के टकराने से एक विमान में आग लग गयी;
टोरंटो। कनाडा में टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर कल दो विमानों के टकराने से एक विमान में आग लग गयी। इसके बाद उसमें सवार दस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ग्रेटर टोरंटो हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार कल शाम 06.19 बजे सनविंग एयरलाइंस और वेस्टजेट एयरलाइंस के विमान आपस में टकरा गये। इसके बाद तत्काल अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की सहायता ली गयी।
केलगेरी मूल के वेस्टजेट विमान के अधिकारियों के अनुसार मामूली रूप से हुए घायलों की कोई पुख्ता खबर नहीं है लेकिन सभी 168 यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं।
दुर्घटना के समय मैक्सिको के केनकन से टोरंटो पहुंचा बोइंग 737-800 विमान मुख्य द्वार की तरफ बढ़ रहा था।
सनविंग ट्रैवल एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना के समय उनके विमान में कोई यात्री या विमान कर्मचारी नहीं था और हवाई अड्डे पर देखभाल से संबद्व स्विसपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड एजेंसी के वाहन से विमान को खींच कर ले जाया जा रहा था।
कनाडा के यातायात नियंत्रक बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिये एक दल हवाई अड्डे भेज दिया गया है।