वन्य प्राणी का शिकार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर से लगे क्षेत्र में एक वन्य प्राणी का शिकार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2021-01-18 01:15 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर से लगे क्षेत्र में एक वन्य प्राणी का शिकार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अकोला बफर लालबाबू तिवारी ने आज बताया कि इटवांकला गांव के पास अकोला बफर की सीमा पर स्थित खेत में सेही का शिकार किया गया है। मामले में आरोपी आदेश आदिवासी और उसके पुत्र अनिल आदिवासी को मृत सेही, उसके कांटे, फंदा और खूंटा सहित गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

रेंजर श्री तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News