इंदौर में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू तहसील के किशनगंज थाना में बीते दिनों हुयी एक हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने का दावा किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-28 16:46 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू तहसील के किशनगंज थाना में बीते दिनों हुयी एक हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस गिरफ्त में आये विनोद सोलंकी की हत्या के आरोपियों के नाम संदीप चौहान और पवन चौहान बताये जा रहे हैं। दोनों आरोपी महू के निवासी हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि आपसी रंजिश के चलते उन दोनों ने विनोद सोलंकी को अपने खेत पर अत्यधिक मदिरा पान कराकर खेत में बने कुँए में धकेल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
विनोद के भाई ने 24 जुलाई को प्रकरण दर्ज कराया था कि आखिरी बार विनोद को संदीप और पवन के साथ 18 जुलाई की शाम को मोटरसाइकिल पर जाते हुये देखा था। विनोद के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया0