युवक की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के एरोड्राम थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग लोगों के साथ सिलसिलेवार मारपीट करने और लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया;
इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के एरोड्राम थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग लोगों के साथ सिलसिलेवार मारपीट करने और लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बाईक सवार आरोपियों ने कल रात सिलसिलेवार ढंग से चार वारदातों को अंजाम देकर शहर में दहशत की स्थति उत्पन्न करने का प्रयास किया था।
आरोपियों ने एरोड्राम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा क्षेत्र में श्रीराम पर, जितेंद्र निवासी तेजाजी नगर और अनोखीलाल जैन निवासी विजय नगर पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एरोड्रम थाना में तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करने का मामला भी सामने आया। पुलिस ने चारों घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में दर्शन मराठा, राहुल गुप्ता, कैलाश ओर सचिन चारो निवासी नंदबाग के शामिल होने के सुराग मिले थे। जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस दर्शन और राहुल को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चारों घटनाओं को अंजाम देना कबुल किया हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।