युवक की हत्या करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों का गिरफ्तार किया है;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों का गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने आज बताया कि कोटड़ा क्षेत्र के निवासी रौशन पिछले एक महीने से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता छोटूलाल बैरवा ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आज आरोपी ब्रजमोहन बैरवा और लक्ष्मीनारायण (दोनों कोटड़ा निवासी) को गिरफ्तार करके रौशन का शव आरोपियों के घर में स्थित पानी की टंकी से बरामद कर लिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला पैसों के लेनदेन का था। आरोपियों ने रौशन के पिता छोटूलाल बैरवा से बड़ी रकम उधार ले रखी थी। इस पर हुए विवाद से नाराज दोनों आरोपी रौशन को बहला फुसलाकर अपने घर ले गये और उसे शराब पिलाई फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव घर में स्थित पानी की टंकी में डाल करके उसके ढक्कन पर ऊपर से प्लास्टर कर दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रखवाया गया है।