आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में बीस भेड़ो की मौत

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 30 किलोमीटर दूर पेड्डापुरम के बाहरी इलाके में एडीबी रोड के किनारे एक तेज रफ्तार गाड़ी भेड़ों के झुंड में जा घुसी जिसमे कम से कम 20 भेड़ो की मौत हो गई;

Update: 2020-10-12 02:18 GMT

काकीनाडा। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 30 किलोमीटर दूर पेड्डापुरम के बाहरी इलाके में एडीबी रोड के किनारे एक तेज रफ्तार गाड़ी भेड़ों के झुंड में जा घुसी जिसमे कम से कम 20 भेड़ो की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गई।

पेड्डापुरम पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया और उस वाहन की तलाशी में जुट गई है जिसने भेड़ो को टक्कर मारी थी।

Full View

Tags:    

Similar News