मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के वॉटर फॉल में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के घोघरा वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने आए महाराष्ट के दो परिवारों के 12 सदस्य मुसीबत में फंस गए थे;
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के घोघरा वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने आए महाराष्ट के दो परिवारों के 12 सदस्य मुसीबत में फंस गए थे। अचानक पानी का स्तर बढ़ने पर यह लोग पानी से घिर गए।
लगभग आठ घंटे चले राहत और बचाव कार्य के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर जिले के पिपलानारायणवार क्षेत्र के घोघरा वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने दो परिवार महाराष्ट के नागपुर से यहां पहुॅचे। सभी मौज मस्ती में थे, मगर अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। सभी 12 सदस्य पानी से घिर गए। चीख-पुकार मच गई। उसके बाद प्रशासन ने राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा।
बताया गया है कि राहत और बचाव कार्य में लगे गोताखोरों ने पहले चार लोगों को सुरक्षित निकाला, फिर अंधेरा बढ़ने पर रौशनी का इंतजाम किया गया और देर रात को शेष आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी का सौसर के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।