तुर्की के हवाई हमले में 18 कुर्द लड़ाकों की मौत

पूर्वोत्तर सीरिया में आज तुर्की के हवाई हमले में कम से कम 18 कुर्द लड़ाके और मीडिया कर्मी मारे गये;

Update: 2017-04-25 16:30 GMT

बेरुत। पूर्वोत्तर सीरिया में आज तुर्की के हवाई हमले में कम से कम 18 कुर्द लड़ाके और मीडिया कर्मी मारे गये । ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार तुर्की के हवाई हमले में कम से कम 18 वाईपीजी कुर्द लड़ाके मारे गये ।

वाईपीजी की ओर से मरने वालों के बारे में हालांकि तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गयी है । तुर्की की सेना ने आज तड़के इराक की सीमा के पास सीरिया में वाईपीजी तथा कुर्द लड़ाकों के खिलाफ हवाई हमले किये । 

 

Tags:    

Similar News