तुर्की यूरोपीय संघ के साथ मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ चुका है: राष्ट्रपति एर्दोगन
तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने आज कहा कि यूरोपीय संघ(ईयू) में विस्तार की प्रक्रिया से तुर्की को अलग रखना बड़ी गलती साबित होगी
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 11:16 GMT
अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने आज कहा कि यूरोपीय संघ(ईयू) में विस्तार की प्रक्रिया से तुर्की को अलग रखना बड़ी गलती साबित होगी।
एर्दोगन ने बुल्गारिया के वर्ना में यूरोपीय संघ और तुर्की के बीच आयोजित एक शिखर सम्मेलन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि तुर्की यूरोपीय संघ के साथ मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ चुका है।