फतमा बेतुल जमीनी मार्ग से रोट्टरडैम शहर का दौरा करेंगी
तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया जमीनी मार्ग से नीदरलैंड के रोट्टरडैम शहर का दौरा करेंगी। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने आज इस बात की जानकारी दी।;
अंकारा। तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया जमीनी मार्ग से नीदरलैंड के रोट्टरडैम शहर का दौरा करेंगी। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने आज इस बात की जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू के अनुसार परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया इस समय जर्मनी में हैं। अनाडोलू के अनुसार वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नीदरलैंड जायेंगी।
गौरतलब है कि नीदरलैंड सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावूसोगलु के विमान को अपने देश में उतरने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया ने जमीनी मार्ग से नीदरलैंड जाने का फैसला किया है।
विदेश मंत्री कावूसोगलु नीदरलैंड में रह रहे तुर्की के निर्वासित लोगों से एक प्रस्ताव के पक्ष में उनका समर्थन जुटाने जाने वाले थे। इस प्रस्ताव में राष्ट्रपति तय्यैप एर्डोगन की कार्यकारी शक्तियों में वृद्धि करने की बात प्रमुख रूप से है।