तुर्की ने गणतंत्र दिवस की 94वीं वर्षगांठ मनाई

तुर्की ने रविवार को अपने गणतंत्र की 94वीं वर्षगांठ मनाई। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान ने रविवार तड़के देश के संस्थापक राष्ट्रपति मुस्तफा केमल अतातुर्क के मकबरे पर जाकर माल्यार्पण किया।;

Update: 2017-10-30 12:55 GMT

अंकारा। तुर्की ने रविवार को अपने गणतंत्र की 94वीं वर्षगांठ मनाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान ने रविवार तड़के देश के संस्थापक राष्ट्रपति मुस्तफा केमल अतातुर्क के मकबरे पर जाकर माल्यार्पण किया।

एर्दोगन ने कहा कि जिस उत्साह एवं प्रेरणा से तुर्की के स्वतंत्रता संग्राम की जीत हुई और देश आजाद हुआ वह प्रेरणा आज भी जिंदा है। इस मौके पर देशभर के हर शहर और कस्बों में आजादी का जश्न मनाया गया। देशभर की मुख्य सड़कों और ऐतिहासिक इमारतों पर बड़े आकार के राष्ट्रीय ध्वज लहराए।तुर्की की संसद ने 29 अक्टूबर 1923 को संविधान में संशोधन कर इसे गणतंत्र घोषित किया था।

Tags:    

Similar News