ट्यूनीशिया के 57 प्रवासियों को इटली जल्द करेगा निर्वासित
इटली के सिसिली तट पर पहुंचे ट्यूनीशिया के 57 प्रवासियों को रोम जल्द ही उनके देश निर्वासित करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 11:21 GMT
रोम। इटली के सिसिली तट पर पहुंचे ट्यूनीशिया के 57 प्रवासियों को रोम जल्द ही उनके देश निर्वासित करेगा।
इटली के गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने कहा, "प्रवासियों को इटली और ट्यूनीशिया के बीच हुए समझौते के तहत जल्द ही उनके देश भेजा जाएगा।"
उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी वयस्क पुरुष हैं।
गौरतलब है कि ट्यूनीशिया के कुल 66 प्रवासियों को सोमवार को त्रापानी में नौका से उतारा गया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं।