ट्यूनीशिया राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को
ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को होगा। 'इंडीपेन्डेंट हाई अथॉरिटी फॉर इलेक्शंस'(आईएसआईई) के सदस्य मोहम्मद तलीली मंसरी ने यह जानकारी दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 10:22 GMT
ट्यूनिश । ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को होगा। 'इंडीपेन्डेंट हाई अथॉरिटी फॉर इलेक्शंस'(आईएसआईई) के सदस्य मोहम्मद तलीली मंसरी ने यह जानकारी दी। आईएसआई के अधिकारी ने शनिवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "आधिकारिक तौर पर, राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को होगा और 6 अक्टूबर, विधायी चुनाव की तारीख..अब वैध नहीं है।"
इससे पहले, राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर का मतदान 15 सितंबर को हुआ था।
कानून के प्रोफेसर कैस सैयद 18.4 फीसदी वोट हासिल कर इस दौर में आगे रहे, उनके बाद दूसरे स्थान पर 15.58 फीसदी के साथ हार्ट ऑफ ट्यूनीशिया पार्टी के नेता नबील कारोई रहे।