ट्यूनिशिया के राष्टपति ने देश में लगे आपातकाल को एक महीने और बढ़ाया
ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति कैस सइद ने देश भर में लगे आपातकाल को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-26 08:38 GMT
काहिरा। ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति कैस सइद ने देश भर में लगे आपातकाल को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
ट्यूनिशिया के आधिकारिक अखबार ने यह जानकारी दी। अखबार ने लिखा कि आदेश के अनुसार ट्यूनीशिया गणराज्य में 26 नवंबर से 25 दिसंबर, 2020 तक आपातकाल लागू रहेगा।
गौरतलब है कि ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में 2015 में हुए हमले के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बेजी एसेब्सी ने देश में 30 दिन तक आपातकाल लगाने की घोषणा की थी।