ट्यूनीशिया ने की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित
टयूनीशिया ने कोविंद- 19 के वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थागित किये जाने के साथ ही समुद्री और थल सीमाओं को बंद कर दिया गया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-17 13:53 GMT
ट्यूनिश । टयूनीशिया ने कोराना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित किये जाने के साथ ही समुद्री और थल सीमाओं को भी बंद कर दिया है।
प्रधानमंत्री एलिस फखफख ने कहा कि बाजार और अन्य स्थानों पर भीड़ एकत्र होने पर पाबंदी लगायी गयी है तथा त्योहारी गतिविधियों पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा संस्थानों में काम के घंटे घटा दिये गये हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित अभी तक 24 मामले दर्ज किये गये हैं।
इससे पहले अधिकारियों ने शुक्रवार को अपनी समुद्री सीमाएं बंद करने तथा इटली के लिए हवाई सेवाएं स्थगित किये जाने की घोषणा की थी।