ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना टीका लगवाया
ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्री फौजी मेहदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिए रूस का स्पूतनिक वी टीका लगवाया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-22 09:25 GMT
काहिरा। ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्री फौजी मेहदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिए रूस का स्पूतनिक वी टीका लगवाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी बयान के अनुसार श्री मेहदी को एरियाना शहर में रूसी वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगाया गया।
श्री मेहदी ने टीका लगवाने के बाद कहा कि देश में 12,000 से अधिक लोगों का पहले से ही टीकाकरण हो चुका हैं। रविवार को 3,571 ट्यूनीशियाई लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने कहा कि देश में 13 मार्च को सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। ट्यूनीशिया को कोरेाना वायरस टीकाकरण के लिए नौ मार्च को रूस स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप मिली थी।