ट्यूनीशिया ने सभी प्रांतों को कोरोना रेड जोन घोषित किया

ट्यूनीशिया प्रशासन ने शुक्रवार को देश के सभी 24 प्रांतों को कोरोना वायरस का रेड जोन घोषित किया।;

Update: 2020-09-18 10:27 GMT

ट्यूनीश । ट्यूनीशिया प्रशासन ने शुक्रवार को देश के सभी 24 प्रांतों को कोरोना वायरस का रेड जोन घोषित किया।

स्वास्थ मंत्रालय के महानिदेशक मोहम्मद मोकदाद ने बताया कि देश में करोना के बढ़ते मामलों के बीच हालात काबू में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने साबित किया है कि इसका मनुष्य के स्वास्थ, वैश्विक आर्थिक स्थिति और संस्कृति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

ट्यूनीशिया में अबतक कोरोना वायरस के 8100 मामले सामने आए हैं जबकि 129 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है और 2309 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 27 जून को जब से ट्यूनीशिया ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमा दोबारा खोली है तब से 6898 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News