'ट्यूबलाइट' से एक अन्य बाल-कलाकार को लांच कर रहे सलमान
फिल्मकार कबीर खान की 'बजरंगी भाईजान' में बाल-कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को लांच कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक अन्य बाल-कलाकार को लांच कर रहे हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-24 17:57 GMT
मुंबई। फिल्मकार कबीर खान की 'बजरंगी भाईजान' में बाल-कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को लांच कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक अन्य बाल-कलाकार को लांच कर रहे हैं। 'दबंग' स्टार ने सोमवार रात ट्विटर पर अपनी और सह-कलाकार मतीन रे तंगू की दो तस्वीरें साझा की।
तस्वीर में सलमान (51) मतीन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे की पीठ कैमरे के सामने हैं। इसके साथ सलमान ने लिखा, "मतीन रे तंगू के साथ।" उन्होंने ट्वीट किया, "मतीन रे तंगू का परिचय करा रहा हूं।"कबीर खान द्वारा निर्देशित 'ट्यूबलाइट' में चीनी अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी प्रमुख भूमिका में हैं।