ट्रंप के सलाहकार स्टीफन मिलर कोरोना से संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।;

Update: 2020-10-07 10:00 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

श्री मिलर बयान जारी कर कहा, "पिछले पांच दिनों से मैं अलग-थलग रहकर काम कर रहा था और हर दिन मेरा टेस्ट नेगेटिव आता था। लेकिन आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं फिलहाल क्वारेंटीन में हूं।"

राष्ट्रपति ट्रंप सहित व्हाइट हाउस के कई अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। श्री मिलर की पत्नी, उपराष्ट्रपति माइक पेंस की कम्यूनिकेशन निदेशक केटी मिलर भी मई में कोरोना से संक्रमित पायी गयी थीं।

इस बीच श्री पेंस के प्रेस सचिव डेविन ओ माले ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि उपराष्ट्रपति का टेस्ट एक बार फिर नेगेटिव आया है। उनके डॉक्टर ने कहा, "उपराष्ट्रपति माइक पेंस सामान्य गतिविधियां कर रहे हैं और उन्हें क्वारेंटीन में रहने की जरुरत नहीं है।"

Full View

Tags:    

Similar News