ट्रम्प-किम की मुलाकात से दुनिया पर से टल गया युद्ध का खतरा: मून जेई इन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में हुए शिखर सम्मेलन के कारण दुनिया पर से युद्ध;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 11:11 GMT
सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में हुए शिखर सम्मेलन के कारण दुनिया पर से युद्ध का खतरा टल गया है।
इन द. कोरिया तथा अमेरिका के बीच सोल में होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ से कहा, “शिखर सम्मेलन के नतीजों पर कई तरह के विश्लेषण हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका, जापान और कोरियाई लोगों के साथ दुनियाभर के लोग युद्ध, परमाणु हथियार और और मिसाइलों के खतरे से बच गए हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमने सिंगापुर में एक बहुत अच्छा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।”