ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में प्रदर्शन

 अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमेरिकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।;

Update: 2017-02-20 12:09 GMT

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमेरिकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। एबीसी न्यूज के मुताबिक, टाइम्स स्क्वेयर पर रविवार को एथनिक अंडरस्टैंडिंग्स संस्थान सहित विभिन्न समूहों ने 'आई एम ए मुस्लि टू' रैली की।

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी झंडे लहराए और 'नो मुस्लिम बार' के बोर्ड लिए 'वी आर वन' के नारे लगाए।डेमोक्रेट महापौर बिल डे ब्लासियो ने शांतिपूर्ण ढंग से की गई रैली में कहा, "हमें रूढ़िवाद को समाप्त करना है। अमेरिका सभी धर्मो और विश्वासों का संरक्षण करने वाला देश है।"

हिप-हॉप हस्ती रसेल सिमन्स ने कहा कि मुसलमान समुदाय को बलि के बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन 'विविधता की जीत होगी।'
 

Tags:    

Similar News