ट्रंप और मैक्रोन ने अफ्रीका में आतंकवाद विरोधी अभियान पर चर्चा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन से मुलाकात कर अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान पर चर्चा की;

Update: 2017-10-07 12:31 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन से मुलाकात कर अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान पर चर्चा की।

मुलाकात के दौरान मैक्रॉन ने रविवार को लास वेगास में हुई गोलीबारी के दौरान मारे गये लोगाें के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की जबकि ट्रम्प ने सोमवार को मार्सिले में चाकू हमले पर शोक व्यक्त किया।

इससे पहले अमेरिकी सेना ने कहा था कि चार अक्टूबर को हुए नाइजर हमले में आज एक और अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। ऐसे में दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News