ट्रम्प और जॉनसन ने ईरान की गतिविधियों पर चर्चा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पश्चिम एशिया में अस्थिरता उत्पन्न करने वाली ईरान की कथित गतिविधियों को लेकर फोन पर चर्चा की है।;
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पश्चिम एशिया में अस्थिरता उत्पन्न करने वाली ईरान की कथित गतिविधियों को लेकर फोन पर चर्चा की है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड्ड डेरे ने कल एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की। इस दौरान दानों नेताओं ने विशेष रूप से अस्थिरता उत्पन्न करने वाली ईरान की गतिविधियों और सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की।”
दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले सप्ताह होने वाले 74 वें सत्र में एक दूसरे से मिलने काे लेकर उत्सुकता भी जाहरि की।
इससे पहले कल ट्रम्प ने वित्त मंत्री स्टीवन म्नुशिन को ईरान के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध बढ़ाने के निर्देश दिये थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर किये गये ड्रोन हमलों में ईरान की कथित भागीदारी की पृष्ठभूमि में यह निर्देश दिया।
अमेरिका और सऊदी अरब से इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है जबकि हाैसी विद्रोहियों ने इसकी जिम्मेदारी ली है। ईरान ने अमेरिकी आरोपों को खारिज किया है।