इस साल ट्रम्प और जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि मार्च में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे;

Update: 2019-02-23 12:08 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि मार्च में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। 

 जिनपिंग से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में  ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “ संभवत जल्द ही मार्च में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसार्ट में यह मुलाकात होगी।” 

अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक वार्ता का नवीनतम दौर वाशिंगटन में चल रहा है क्योंकि दोनों पक्ष एक मार्च की टैरिफ समय सीमा से पहले व्यापारिक समझौते पर पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं।

व्यापारिक बातचीत के तहत ट्रम्प ने शुक्रवार को चीन के उप प्रधानमंत्री लुई हे से मुलाकात की। दोनों ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका और चीन जल्द ही एक व्यापारिक समझौते पर पहुंचेंगे। 

गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच गत वर्ष जून से ही व्यापारिक युद्ध चल रहा है। 

Full View

 

Full View

Tags:    

Similar News