उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को जारी रखने के लिए ट्रंप और जिनपिंग ने जताई सहमति
। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के स्थायी रूप से खत्म होने तक उस पर लगे प्रतिबंधों को जारी रखे जाने पर सहमति जताई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 11:51 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के स्थायी रूप से खत्म होने तक उस पर लगे प्रतिबंधों को जारी रखे जाने पर सहमति जताई है।
व्हाइट हाउस ने आज एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार ट्रंप अमेरिकी व्यापारियों, कामगारों के हित में चीन के साथ व्यापारिक और निवेश संबंधों को संतुलित बनाने के अपने वचन को लेकर प्रतिबद्ध हैं।