उपेक्षितों के हक की लड़ाई कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि : मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि उपेक्षितों को उनका बाजिव हक दिलाने का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा

Update: 2019-10-09 11:54 GMT

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि उपेक्षितों को उनका बाजिव हक दिलाने का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

सुश्री मायावती ने बुधवार को  कांशीराम की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर दलित पिछड़ों के मसीहा के संघर्षो काे याद किया और कहा “ बामसेफ, डीएस4 एवं बीएसपी मूवमेन्ट के जन्मदाता और संस्थापक मान्य  कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर बीएसपी द्वारा देश व विशेषकर यूपी में अनेकों कार्यक्रमों के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उपेक्षितों के हक में उनका संघर्ष था वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।”

1 बामसेफ, डीएस4 व बीएसपी मूवमेन्ट के जन्मदाता व संस्थापक मान्य श्री कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर बीएसपी द्वारा देश व विशेषकर यूपी में अनेकों कार्यक्रमों के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उपेक्षितों के हक में उनका संघर्ष था वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।

— Mayawati (@Mayawati) October 9, 2019

उन्होने कहा “ दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित प्रेरणा केन्द्र में तथा लखनऊ में बीएसपी सरकार द्वारा वीआईपी रोड में स्थापित भव्य मान्यवर  कांशीरामजी स्मारक स्थल के आयोजनों में बहुजन नायक कांशीराम जी को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उनके सपनों को साकार करने का संकल्प।”

2. दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित प्रेरणा केन्द में तथा लखनऊ में बीएसपी सरकार द्वारा वीआईपी रोड में स्थापित भव्य मान्यवर श्री कांशीरामजी स्मारक स्थल के आयोजनों में बहुजन नायक मा. श्री कांशीराम जी को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उनके सपनों को साकार करने का संकल्प।

— Mayawati (@Mayawati) October 9, 2019

एक अन्य ट्वीट में सुश्री मायावती ने कहा “ बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेन्ट को समर्पित  कांशीरामजी जानते थे कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से बसपा मूवमेन्ट को चुनौतियाँ देती रहेंगी जिसका सूझबूझ से मुकाबला करके आगे बढ़ना है जिसका बेहतरीन उदाहरण यूपी है। ”

3 बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेन्ट को समर्पित श्री कांशीरामजी जानते थे कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से BSP मूवमेन्ट को चुनौतियाँ देती रहेंगी जिसका सूझबूझ से मुकाबला करके आगे बढ़ना है जिसका बेहतरीन उदाहरण यूपी है

— Mayawati (@Mayawati) October 9, 2019

 

Full View


 

Tags:    

Similar News