ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत

जेवर के टप्पल रोड पर शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार दो युवक ट्रक की  चपेट में आ गए;

Update: 2017-09-02 14:02 GMT

जेवर।  जेवर के टप्पल रोड पर शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार दो युवक ट्रक की  चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग दूसरे को गंभीर अवस्था में कस्बे के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

गुस्साएं लोगों ने टप्पल रोड पर जाम लगा दिया। वहीं मौका देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। करीब 6 घंटे तक लोग शव को लेकर जाम लगाए बैठे रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के एक माह में सर्विस रोड चालू कर कस्बे में हैवी वाहनों की नो एंट्री व पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कस्बे के किला कॉलोनी निवासी श्रीपाल का बेटा सुखवीर (22) अपने चचेरे भाई धीरज (12) के साथ बाइक से कस्बे के चौराहे से दूध व सब्जी लेने के लिए आया था। सुबह करीब 6 बजे दोनों सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे, जब वह कस्बे के टप्पल रोड स्थित कन्या इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे, तभी एक बड़े ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

सुखवीर ने बाइक को काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन बाइक गिर गई और वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए। इससे मौके पर ही धीरज की मौत हो गई। जबकि सुखवीर को परिवार के लोग गंभीर अवस्था में कस्बे के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौका देकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस पर गुस्साएं लोगों ने टप्पल रोड पर दोनों  के शवों को रख घटना स्थल व चौराहे को जाम कर दिया और लोगों ने बाईपास व पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। वही जाम लगने पर पुलिस ने फौरन की वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड होते हुए हामिदपुर गांव के पास निकाला। 

जिससे वाहनों का जाम लगने से बच गया। सीओ ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने विधायक व डीएम को बुलाने की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीएम राजपाल सिंह व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शुक्रवार से ही कस्बे में वन साइड वाहनों की चलने व एक माह में सर्विस रोड को चालू कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने फोन से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से परिजन की बात कराई और हर संभव सहायत का आश्वास मुख्यमंत्री ने दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए और करीब 6 घंटे के बाद जाम खुला।

इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस ने परिवार की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसडीएम राजपाल सिंह ने बताया कि शनिवार से कस्बे में स्कूल के खुलने व छूट्टी के समय दो घंटे के लिए बड़े वाहनों की नो एंट्री रहा करेगी। 

Tags:    

Similar News