ट्रक चालक ने बेच दिया लाखों का सरिया

फर्म ड्रोलिया इलेक्ट्रों स्टील प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा धरसींवा से 2 मार्च को ट्रक चालक जसविंदर सिंह ने 34,200 टन सरिया लेकर सुफलाम इंफ्राप्रोजेक्ट नागपुर महाराष्ट्र के लिए निकला था;

Update: 2021-04-25 09:18 GMT

रायपुर। फर्म ड्रोलिया इलेक्ट्रों स्टील प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा धरसींवा से 2 मार्च को ट्रक चालक जसविंदर सिंह ने 34,200 टन सरिया लेकर सुफलाम इंफ्राप्रोजेक्ट नागपुर महाराष्ट्र के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही उसने सरिया को बेच दिया और ट्रक को हर्ष हेल्दी फूड और मोर प्राइवेट लिमिटेड के साइड पर खड़ी कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही फर्म ड्रोलिया इलेक्ट्रों स्टील के दयानंद दानी मिश्रा ने धरसींवा पुलिस में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की खोजबीन में जुट गई हैं।

धरसींवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्म ड्रोलिया इलेक्ट्रों स्टील प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा धरसींवा से 2 मार्च को 3.30 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 0477 में 34,220 टन सरिया लोड करके सुफलाम इंफ्राप्रोजेक्ट नागपुर महाराष्ट्र भेजा गया था। ट्रक चालक जसविन्द्रर सिंह निवासी पंजाब ने रास्ते में ट्रक में लोड सरिया में से 10ण्580 टन बेच कर ट्रक को हर्ष हेल्दी फूड और मोर प्राइवेट लिमिटेड के साइड पर खड़ी करके फरार हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही कंपनी के दयानंद दानी मिश्रा को हुई उन्होंने 23 अप्रैल को धरसींवा थाने पहुंचकी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 407 के तहत मामला दर्ज की उसकी खोजबीन में जुट गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News