बुरहानपुर जिले में ट्रक-पिकअप भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के निबोंला थाना क्षेत्र के इच्छापुर इंदौर राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप की भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-31 17:45 GMT
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के निबोंला थाना क्षेत्र के इच्छापुर इंदौर राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप की भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा से परचून लेकर बैंगलूर जा रहे एक ट्रक की कल पिकअप वाहन से भिडंत हो गयी।
दुर्घटना में ट्रक चालक संतोष सिंह तोमर (40) निवासी मुरैना और पिकअप वेन चालक पर्वत सिंह चारण (33) निवासी ग्राम आसीरगढ की मृत्यु हो गयी। भिड़त के बाद ट्रक पलट गया था।,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।