ट्रक और कार के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत 

 बिहार में पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती गांव में पुल के निकट आज ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

Update: 2017-12-02 11:04 GMT

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती गांव में पुल के निकट आज ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग भागलपुर के सुल्तानगंज से विराटनगर जा रहे थे तभी पुल के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News