गुजरात में ट्रक और जीप की टक्कर, छह मजदूरों की मौत
गुजरात में साबरकांठा जिले के विजयनगर क्षेत्र में आज एक ट्रक और जीप की टक्कर से छह मजदूरों की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 16:38 GMT
हिम्मतनगर। गुजरात में साबरकांठा जिले के विजयनगर क्षेत्र में आज एक ट्रक और जीप की टक्कर से छह मजदूरों की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गये।
पुलिस उप अधीक्षक बी सी बारोट ने यूनीवार्ता को बताया कि विजयनगर-खेडब्रह्मा मार्ग पर सुबह एक ट्रक और जीप में आमने सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में जीप सवार तीन मतदूरों की मौके पर ही मौत गयी जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। यह सभी जीप में सवार होकर नवाभगा गांव से चोरीवाड गांव मजदूरी करने जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है।
घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।