यूपी में ट्रक और कार की भिड़ंत, एक परिवार की तीन सदस्यों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में आज ट्रक और कार की भिड़ंत में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी समेत पत्नी और पुत्र की मृत्यु हाे गयी;

Update: 2018-06-30 14:30 GMT

 

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में आज ट्रक और कार की भिड़ंत में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी समेत पत्नी और पुत्र की मृत्यु हाे गयी। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेरठ नगर के रोहटा रोड़ निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी कर्मवीर सिंह (62), पत्नी मूर्ति देवी (58 ) और पुत्र दीपक (27 ) के साथ बुलंदशहर जिले के गांव पवसरा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वे आज तडके शादी समारोह से अपने घर कार से लौट रहे थे। 

इस बीच बुलंदशहर मेरठ राजमार्ग संख्या 235 पर गांव बराल के पास तेज गति से सामने से आ रहे बीस टायरा ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को किसी प्रकार कार से बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड कर फरार हो गया। 

Full View

Tags:    

Similar News