भाजपा में शामिल हुए टीआरएस सांसद जितेन्द्र रेड्डी

आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद ए पी जितेन्द्र रेड्डी बुधवार काे यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए;

Update: 2019-03-28 01:11 GMT

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद ए पी जितेन्द्र रेड्डी बुधवार काे यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गये। 

महबूबनगर से मौजूदा सांसद श्री रेड्डी को टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस बार पार्टी का टिकट देने से इंकार कर दिया था। श्री रेड्डी पर राज्य में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने का आरोप था जिसके कारण श्री राव ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया। 

टीआरएस ने श्री रेड्डी के स्थान पर इस बार महबूबनगर से नवोदित कार्यकर्ता एम श्रीनिवास रेड्डी काे अपना उम्मीदवार बनाया है। उस सीट से भाजपा ने तीन बार विधायक रहे और पूर्व मंत्री डी के अरूणा को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके कारण इस क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। 

बहरहाल श्री रेड्डी के लिए भाजपा में शामिल होना घर वापसी जैसा है क्योंकि वह पहले भी इसी पार्टी में थे। उन्होंने वर्ष 1999 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोक सभा चुनाव जीता था। 

बताया जाता है कि श्री रेड्डी ने भाजपा से राज्य सभा की सीट के लिए बातचीत की है। साथ ही वह पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में भी अहम भूमिका चाहते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News